- दीप्ति-शेफाली की जोड़ी ने लिखा सुनहरा अध्याय
- दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 52 रन से मात
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत की बेटियों ने वो कर दिखाया है जिसका इंतजार 150 करोड़ भारतीयों को लंबे वक्त से था। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जीतकर नया इतिहास रच दिया।
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया और पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की।
भारत की धमाकेदार शुरुआत
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 298 रन बनाए। ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े।मंधाना 45 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन शेफाली वर्मा ने शानदार 87 रन की पारी खेली।इसके बाद मिडिल ऑर्डर में दीप्ति शर्मा ने तेजतर्रार 58 रन बनाए और ऋचा घोष ने 24 गेंदों में 34 रन जोड़कर स्कोर 298 तक पहुंचाया।

गेंदबाजों ने किया कमाल
रनों के बचाव में भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की लय बिगाड़ दी। दीप्ति शर्मा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट झटके और एक रन आउट भी किया। शेफाली वर्मा ने 2 विकेट चटकाए, जबकि श्री चरनी ने भी एक विकेट अपने नाम किया।
कप्तान लॉरा का शतक बेअसर
साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वूलफार्ट ने शतक जमाया, लेकिन उनके आउट होते ही मैच भारत के पक्ष में झुक गया। पूरी अफ्रीकी टीम 246 रन पर सिमट गई और भारत ने 52 रन से जीत दर्ज कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
टीम इंडिया का ऐतिहासिक पल
भारत इससे पहले 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंचा था लेकिन दोनों बार हार मिली थी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में तीसरी बार फाइनल खेलते हुए भारत ने आखिरकार वह मुकाम हासिल किया जिसकी पूरी दुनिया को प्रतीक्षा थी।

हरमनप्रीत बोलीं “यह जीत हर भारतीय बेटी को समर्पित है।” टीम इंडिया की यह ऐतिहासिक जीत अब भारतीय महिला क्रिकेट के स्वर्ण अध्याय में दर्ज हो चुकी है।
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवनः लॉरा वोलवार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजाने कैप, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायोन, नादिन डीक्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
