स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। सेमी फाइनल में पहले ही अपना स्थान पक्का करने वाली टीम इंडिया ने शनिवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में श्रीलंका को सात विकेट से धूल चटाकर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
यह भी पढ़े : क्राइस्टचर्च टेस्ट में टीम इंडिया पर क्यों है दबाव
इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम के पास खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। श्रीलंका के कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर केवल 113 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़े : मशहूर पॉर्न स्टार को कौन करता है पर्सनल मैसेज व वीडियो
जवाब में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए हुए 14.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया है। इस जीत में नई सनसनी शैफाली वर्मा ने 34 गेंदों पर 47 रन की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।
यह भी पढ़े : दूसरे टेस्ट से पहले TEAM INDIA को लगा तगड़ा झटका
वहीं इस हार से श्रीलंका की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई है। दूसरी ओर भारत सेमी फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है। भारत ने अब तक मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश,न्यूजीलैंड और अब श्रीलंका को पराजित किया है।

यह भी पढ़े : न्यूज़ीलैंड पर रोमांचक जीत से सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम
इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ राधा यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाये। बात अगर भारतीय बल्लेबाजी की जाये तो शैफाली वर्मा (47 रन, 34 गेंद, सात चौके और एक छक्का) की जोरदार पारी खेली है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर(कप्तान), तान्या भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
शशिकला श्रीवर्धधने(विकेटकीपर), चमारी अट्टापट्टू(कप्तान), उदेशिका प्रबोधनी, निलाक्षी डिसिल्वा, हसीनी परेरा, हंसिमा करुणारत्ने, हर्षिता मादवी, अनुष्का संजीवनी, कविष्का दिल्हारी, उमेशा थिमाशिनी और सत्या संदीपनी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
