Wednesday - 10 January 2024 - 6:32 AM

IND vs SA 1st ODI : क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11?

जुबिली स्पेशल डेस्क

टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम बुधवार को वन डे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत की वन डे टीम की कमान लोकेश राहुल को सौंपी गई जो इस समय करियर के शानदार फॉर्म में है। हालांकि भारत की अंतिम 11 क्या होगी इसको लेकर कयासों का दौर जारी है।

विराट पर होगी सबकी नजरे

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस बार टीम में बतौर बल्लेबाज मैदान पर नजर आयेगे। ऐसे में विराट कोहली कप्तानी के बोझ मुक्त हो चुके हैं और उनपर अच्छ प्रदर्शन करने का दबाव होगा।

साल 2016 के बाद पहली वो बतौर बल्लेबाज खेलते नजर आयेगे। टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा हो लेकिन वनडे क्रिकेट में वह लगातार अच्छा कर रहे हैं। 2020 की शुरुआत से उन्होंने 12 वनडे में 46.66 की औसत और 90.90 के स्ट्राइक रेट से 560 रन बनाए हैं, जो अच्छा माना जा सकता है।

धवन -ऋतुराज पर होगी नजरे

भारतीय टीम से बाहर चल रहे ओपनर शिखर धवन के लिए यह सीरीज काफी अहम है और वो अपने अच्छे प्रदर्शन से एक बार फिर अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरा जोर लगाते नजर आयेग। हालांकि, उनकी 36 साल की उम्र उनके साथ नहीं है। दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ पर सबकी नजर होंगी जिन्होंने घरेलू क्रिकेट की विजय हजारे ट्रॉफी में पांच मैचों में 603 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक शामिल थें। उनको लेकर चर्चा है कि आने वाले समय में वो भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारे बन सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर/भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रसी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस/जॉर्ज लिंडे, एंडिले फेहलुकवायो, मार्को जेन्सन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी

वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

  • 19 जनवरी (बुधवार) – पहला वनडे – बोलैंड पार्क, पार्ल – दोपहर दो बजे
  • 21 जनवरी (शुक्रवार) – दूसरा वनडे – बोलैंड पार्क, पार्ल – दोपहर दो बजे
  • 23 जनवरी (रविवार) – तीसरा वनडे – न्यूलैंड्स, केपटाउन – दोपहर दो बजे
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com