स्पेशल डेस्क
हैमिल्टन। विस्फोटक बल्लेबाज रॉस टेलर की नाबाद 109 रन की तूफानी शतकीय पारी और ओपनर हेनरी निकोल्स (78) तथा कप्तान टॉम लाथम (69) के शानदार पचासे की बदौलत न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वन डे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना डाली।

टी-20 सीरीज में 5-0 से हारने वाली न्यूजीलैंड की टीम वन डे में एक अलग अंदाज में नजर आई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 347 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
इस स्कोर में श्रेयस अय्यर (103) के शतक और विकेटकीपर लोकेश राहुल (नाबाद 88) और कप्तान विराट कोहली (51) रन बनाये। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 48.1 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पूर्व श्रेयस अय्यर (103) की बेहतरीन शतकीय पारी, लोकेश राहुल नाबाद (88) और कप्तान विराट कोहली (51) की अर्धशतीय पारियों के बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वन डे सीरीज के पहले मुकाबले में बुधवार को 50 ओवर में चार विकेट पर 347 रन का बड़ा स्कोर बनाया है।

यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल
इससे पूर्व टीम इंडिया ने टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में चार विकेट पर 347 रनों का पहाड़ स्कोर बनाया है। इस स्कोर में श्रेयस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 107 गेंदों पर एक छक्का और 11 चौकों की मदद से 103 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें : क्या खत्म हो गया धोनी का कैरियर !
इसके साथ ही उनका पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे शतक है। दूसरी ओर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल ने टी-20 का फॉर्म यहां भी जारी रखते हुए 64 गेंदों पर तूफानी 88 रन का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने छह छक्के और तीन चौकों भी लगाये।
राहुल और श्रेयस के बीच चौथे विकेट के लिए 136 रन की मजबूत साझेदारी की। वहीं मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े।

मयंक ने 31 गेंदों पर छह चौकों की मदद 32 रन बनाये जबकि विराट ने 63 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 51 रन बनाये न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने 85 रन देकर दो विकेट चटकाये।
यह भी पढ़ें : अंडर-19 WORLD CUP : पाक को धूल चटाकर INDIA फाइनल में
पांच मैचों की टी-20 सीरीज में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया बुधवार को तीन मैचों की वन डे सीरीज में एक बार फिर जीत का परचम बुलंद करने उतरेगी। हालांकि वन डे सीरीज से पहले टीम इंडिया को रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा है। दरअसल रोहित शर्मा चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए है। रोहित चोट के कारण वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

टीमें
भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कालिन डि ग्रैंडहोम, जिमी नीशाम, स्कॉट कुग्गेलैन, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					