जुबिली स्पेशल डेस्क
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत फिलहाल 1-2 से पीछे चल रहा है। अब सभी की निगाहें लंदन के केनिंग्टन ओवल पर होने वाले अंतिम टेस्ट पर टिकी हैं, जो सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला होगा। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम में कई बदलावों की संभावना जताई जा रही है।
बुमराह और शार्दुल होंगे बाहर?
टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को सीरीज़ में आराम देने की योजना है। कोच गौतम गंभीर पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि बुमराह को तीन मैचों में ही खिलाया जाएगा, जो वह खेल चुके हैं। ऐसे में आखिरी टेस्ट में उनकी जगह आकाशदीप को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है।
इसी तरह, शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भी बाहर बैठाया जा सकता है। उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिलने की संभावना है, जिनके समर्थन में कई पूर्व खिलाड़ी खुलकर सामने आ चुके हैं।
अंशुल की जगह अर्शदीप का डेब्यू?
अंशुल कंबोज, जो पिछले मैच में डेब्यू कर चुके हैं, कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। ऐसे में उनकी जगह अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। अर्शदीप का स्विंग और तेज़ी इंग्लैंड की परिस्थितियों में टीम को फायदा दे सकता है।
ऋषभ पंत बाहर, ध्रुव जुरेल की एंट्री तय
ऋषभ पंत को लगी चोट गंभीर है, जिससे वह आखिरी टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल होंगे। जुरेल पहले भी बतौर सब्सटीट्यूट विकेटकीपर अच्छा काम कर चुके हैं।
नवजोत सिद्धू की खास सलाह
पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने अंतिम टेस्ट के लिए तीन बदलावों की सलाह दी है। उनके अनुसार:
“कुलदीप यादव को अंशुल या शार्दुल की जगह मौका मिलना चाहिए। ओवल की पिच स्पिनरों को मदद दे सकती है, खासकर मैच के तीसरे-चौथे दिन। जडेजा को पांचवें नंबर पर और वाशिंगटन सुंदर को सातवें नंबर पर खिलाना फायदेमंद होगा।”
केनिंग्टन ओवल: भारत के लिए मुश्किल मैदान
भारत ने इस ऐतिहासिक मैदान पर कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ दो में जीत हासिल की है। सात मुकाबले ड्रॉ रहे और छह में हार झेलनी पड़ी है।
- 1936 में भारत ने यहां पहला टेस्ट खेला था, जिसमें नौ विकेट से हार मिली।
- 1971 में भारत को यहां पहली जीत मिली थी – चार विकेट से।
- 2021 में भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड को ओवल में हराया था – 157 रन से।
- हालांकि, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में भारत को 209 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
5वें टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह