- मैच दोपहर बाद एक बजकर 30 मिनट से शुरू होगा
जुबिली स्पेशल डेस्क
पुणे। टेस्ट और टी-20 में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वन डे सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखने के लिए उतरेंगी।
हालांकि इंग्लैंड की टीम को कम नहीं आका जा सकता है। इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट और टी-20 में जीत से शुरुआत की थी लेकिन बाद में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को आसानी से पराजित कर दिया था।
अब वन डे में एक बार फिर सबकी नजरे विराट सेना पर टिकी रहेंगी। इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम पर दबाव होगा।
— Virat Kohli (@imVkohli) March 22, 2021
बात अगर भारतीय टीम की जाये तो एक बार फिर यह देखना होगा कि शिखर धवन पारी की शुरुआत करते हैं या नहीं। दरअसल धवन फॉर्म पाने के लिए जूझ रहे हैं। उन्हें ज्यादा मौका नहीं दिया गया है।

बता दें कि शुभमन गिल टीम में मौजूद है। दूसरी पृथ्वी शॉह और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपना दावा पेश कर रहे हैं।
ऐसे में शिखर धवन के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। जानकारी मिल रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले वन डे में धवन रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर में से।
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड, जैक बॉल, क्रिस जॉर्डन, डाविड मलान में से।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
