जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई है तो दूसरी ओर रोहित शर्मा भारत में नेट्स पसीना बहा रहे हैं। रोहित शर्मा ने भी बेंगलुरू में इस समय अभ्यास कर रहे हैं। रोहित शर्मा राहुल द्रविड़ की देखरेख में अपनी तैयारी कर रहे हैं।
हालांकि रोहित शर्मा वन डे टीम में शामिल नहीं है। रोहित शर्मा टेस्ट टीम में शामिल है। इस वजह से भारत में रहकर अपनी फिटनेस को हासिल कर रहे हैं।

चयनकर्ताओं ने मुंबई इंडियंस के लिये फाइनल के अलावा दो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में खेलने के बाद उन्हें संशोधित टेस्ट टीम में शामिल किया था।
आईपीएल के दौरान रोहित शर्मा ने कहा था कि वो पूरी तरह से फिट है और खेलने को तैयार है। इसके बाद बीसीसीआई ने उनको दोबारा टीम में शामिल किया था। हालांकि उनको जब टीम में नहीं शामिल किया गया था तो उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे थे।
सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने मुख्य चयनर्ता सुनील जोशी और एनसीस प्रमुख राहुल द्र्रविड़ की देख रेख में गेंदबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है। ईशांत भी एनसीए में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया में हैं।
ईशांत और रोहित एक साथ ही आस्ट्रेलिया रवाना होंगे और टीम से जुडऩे से पहले 14 दिन के पृथकवास (क्वारंटीन) में रहेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
