जुबिली न्यूज डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया।इस डे नाइट टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
पहले ही टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें बाकी तीन मैचों में बढती हुई दिखाई दे रही हैं, क्योंकि कप्तान विराट कोहली भारत वापस लौटेंगे। कोहली पैटरनिटी लीव पर रहेंगे।
तीसरे दिन की खेल की शुरुआत भारतीय बल्लेबाजों के लिए ख़ासा बुरी रही। बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने मात्र 39 रन पर 9 विकेट गिरा दिए। इसके बाद शमी के चोटिल होने की वजह से पारी घोषित करनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया को ये मैच जीतने के लिए 90 रनों का लक्ष्य मिला है। जिसे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।
इससे पहले मैच के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारत के इस स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। पहली पारी के आधार पर भारत को 53 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने दूसरी पारी 36-9 के स्काेर पर घोषित कर दिया। टीम ने यह फैसला मोहम्मद शमी को चोट लगने की वजह से किया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहला टेस्ट जीतने के लिए मात्र 90 रनों का लक्ष्य मिला है। कंगारू की तरफ से जोश हेजलवुड ने पांच जबकि पैट कमिंस ने चार विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो दुनिया के नंबर एक गेंदबाज है। कमिंस ने इस बार अपनी टीम को सबसे बड़ा विकेट दिलाते हुए विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखाई। विराट का कैच कैमरन ग्रीन ने लपका।
20 ओवर में टीम इंडिया ने एक और विकेट गिरा दिया। हेजलवुड ने 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है। 20 ओवर में उन्होंने हनुमा विहारी को भी 9 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इससे पहले ऋद्धिमान साहा को उन्होंने पवेलियन भेजा था । उन्हें हेज़लवुड ने कैच आउट कराया। इसके बाद उसी ओवर में एक और विकेट अश्विन के रूप में गिरा। इसके बाद भारतीय टीम का स्कोर 31-9हो गया है।
टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया अभी पुजारा के विकेट से उबरी ही नहीं थी कि अब जोश हेजलवुड ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट कर टीम को चौथा झटका दिया है। टीम का स्कोर 31-9 है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
