जुबिली स्पेशल डेस्क
धर्मशाला में खेले गए टी20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से मात दी। पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को महज 117 रन पर समेट दिया, जिसके बाद टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
गेंदबाज बने जीत के हीरो
भारत की इस जीत की नींव उसके गेंदबाजों ने रखी। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव को भी 2 सफलता मिली। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
धर्मशाला में लिया हार का बदला
दूसरे टी20 में मिली करारी हार के बाद भारत ने धर्मशाला में शानदार वापसी की। खास बात यह रही कि इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल टीम का हिस्सा नहीं थे, इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।
अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। हर्षित राणा ने क्विंटन डिकॉक (1 रन) और डेवाल्ड ब्रेविस के अहम विकेट झटके। इसके अलावा स्टब्स (9 रन) और बॉश (4 रन) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके।
हालांकि साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने 46 गेंदों में 61 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन मिडिल ओवर्स में वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट लेकर मैच भारत के पक्ष में मोड़ दिया। कुलदीप यादव ने भी 12 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

अभिषेक शर्मा की तेज शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई। उन्होंने महज 18 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे। शुभमन गिल ने 28 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
सूर्यकुमार यादव एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 12 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शिवम दुबे 10 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारतीय टीम अब सीरीज का अगला मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ में खेलेगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
