जुबिली न्यूज डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों में पाकिस्तान ने 26 से ज्यादा बार हमले की नाकाम कोशिश की, जिनका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। शनिवार को पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में BSF की पोस्टों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी थी।
सियालकोट में आतंकी लॉन्च पैड तबाह
पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। जम्मू के अखनूर सेक्टर के सामने पाकिस्तान के सियालकोट जिले में स्थित लूनी गांव में BSF ने आतंकी लॉन्च पैड को पूरी तरह तबाह कर दिया। यह वही जगह थी जहां से आतंकी ड्रोन दागे जा रहे थे। BSF ने इसका वीडियो भी जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जालंधर में मिला मिसाइल का हिस्सा
पंजाब के जालंधर ग्रामीण इलाके में भी पाकिस्तान की करतूत सामने आई है। एक गांव के खेत में मिसाइल के हिस्से मिले हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। इससे साबित होता है कि पाकिस्तान भारत के अलग-अलग हिस्सों में हमले की साजिश कर रहा है।
पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच हालात और बिगड़ गए हैं। पाकिस्तान न केवल बॉर्डर पर बल्कि भारत के बड़े शहरों को भी निशाना बनाने की नाकाम कोशिश कर रहा है। दिल्ली पर भी हमले की कोशिश भारतीय सेना और डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दी।
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान के सियालकोट में आतंकवादी लॉन्च पैड ध्वस्त
ऑपरेशन सिंदूर: आतंकियों का सफाया
BSF ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत शुक्रवार को घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया। इस दौरान 7 आतंकवादी मारे गए। लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी हुई, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई। भारतीय सेना ने अपनी उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल कर कई आतंकियों को ढेर किया है।