Saturday - 6 January 2024 - 3:50 PM

IND v AUS : ब्रिसबेन में तीसरा दिन तय करेगा मैच का रूख

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर मजबूत नजर आ रहा है। हालांकि बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल वक्त से पहले खत्म करना पड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रन पर खत्म हो गई है जबकि भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 62 रन बना लिए है। चाय ब्रेक के समय चेतेश्वर पुजारा आठ और अजिंक्य रहाणे दो रन बनाकर खेल रहे थे।

दोनों ने ब्रेक से पहले 37 गेंद में महज दो रन बनाये। ऐेसे में तीसरे दिन का खेल बेहद अहम बताया जा रहा है। हालांकि रोहित शर्मा के एक बार फिर गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी से भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी।

रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे बड़ी पारी में बदल नहीं सके और 74 गेंद में 44 रन के स्कोर पर नाथन लियोन ने उन्हें डीप में मिशेल स्टार्क के हाथों लपकवाया। इससे पहले शुभमन गिल (सात) ने पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमाया

इससे पहले भारत के युवा और अनुभवहीन गेंदबाजों ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया के आखिरी पांच विकेट पहले ही सत्र में लेकर उसे पहली पारी में 369 रन पर आउट कर दिया।

भारत की तरफ से शारदुल ठाकुर ने 94 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 89 और टी नटराजन ने 78 रन देकर तीन तीन विकेट चटकाये।

भारतीय गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम लंच से पहले सिमट गई। इतना ही नहीं उसके आखिरी पांच विकेट केवल 95 रन के स्कोर पर गिर गए।

नाथन लियोन ने 22 गेंद में 24 और मिशेल स्टार्क ने 35 गेंद में 20 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को किसी तरह से 350 रन तक पहुंचाया। अहम बात यह है कि आस्ट्रेलिया ने गाबा पर 350 से अधिक रन बनाने के बाद कभी कोई टेस्ट नहीं गंवाया है।

अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 274 रन से आगे खेलते हुए टिम पेन (50) और कैमरन ग्रीन (47) ने 98 रन की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की राह दिखा डाली। खतरनाक लग रहे पेन को ठाकुर ने पेन को दूसरी स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया है। इसके बाद ग्रीन को सुंदर ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com