जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत ने बुधवार को ईरान में मौजूद अपने नागरिकों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि भारतीय नागरिक जल्द से जल्द ईरान छोड़ें। यह एडवाइजरी बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और वहां जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच बदलते सुरक्षा हालात को देखते हुए दी गई है। एडवाइजरी तेहरान स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी की गई।
एडवाइजरी में विशेष रूप से कहा गया है कि पर्यटकों (टूरिस्ट) को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध कमर्शियल फ्लाइट्स और अन्य ट्रांसपोर्ट के विकल्पों से ईरान छोड़ दें।
यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका की संभावित सैन्य कार्रवाई और देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शनों को लेकर चिंता बढ़ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन प्रदर्शनों में अब तक 2,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
नागरिकों को सतर्क रहने की अपील
भारतीय अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और अशांति वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है। तेहरान स्थित दूतावास ने कहा है, “सभी भारतीय नागरिक और PIO पूरी सावधानी बरतें, विरोध या प्रदर्शन वाली जगहों से दूर रहें, ईरान में भारतीय एम्बेसी के संपर्क में रहें और किसी भी नई जानकारी के लिए स्थानीय मीडिया पर नजर रखें।”
इसके अलावा, भारतीय नागरिकों से अपने ट्रैवल और इमिग्रेशन दस्तावेज़ जैसे पासपोर्ट और पहचान पत्र हमेशा अपने पास रखने की सलाह दी गई है और जरूरत पड़ने पर तुरंत दूतावास से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं।
इमरजेंसी हेल्पलाइन और रजिस्ट्रेशन
भारतीय दूतावास ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर सक्रिय किए हैं और कॉन्सुलर मदद के लिए कई कॉन्टैक्ट नंबर और ऑफिशियल ईमेल आईडी भी शेयर की हैं। जिन भारतीय नागरिकों ने अभी तक दूतावास में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनसे विदेश मंत्रालय के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करने की अपील की गई है। साथ ही भारत में उनके परिवारों से अनुरोध किया गया है कि यदि ईरान में इंटरनेट एक्सेस बाधित हो तो वे नागरिकों की ओर से रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
— India in Iran (@India_in_Iran) January 14, 2026
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
