Wednesday - 15 October 2025 - 10:12 PM

2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा अहमदाबाद ! WORLD के दिग्गज खिलाड़ी होंगे शामिल

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए तैयार बताया जा रहा है। मेजबान शहर के चयन को लेकर पहले दिल्ली, कोलकाता और मुंबई जैसे बड़े नामों की चर्चा थी, लेकिन अब अहमदाबाद को इस दौड़ में प्रमुख दावेदार के रूप में चुना गया है। इस फैसले के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इसे राज्य और देश, दोनों के लिए गर्व का क्षण बताया।

मुख्यमंत्री पटेल ने एक्स पर लिखा, “गुजरात और भारत के लिए गर्व का क्षण! कॉमनवेल्थ गेम्स की एक्जीक्यूटिव बोर्ड ने 2030 शताब्दी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अहमदाबाद को प्रस्तावित मेजबान शहर के रूप में अनुशंसित किया है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि अहमदाबाद को भारत की खेल राजधानी बनाने के हमारे संकल्प को मजबूत करती है।”

जानकारी के अनुसार, कॉमनवेल्थ गेम्स की एक्जीक्यूटिव बोर्ड ने अहमदाबाद को मेजबान शहर के रूप में सिफारिश की है। इस दौड़ में नाइजीरिया की राजधानी अबुजा भी शामिल थी, लेकिन अहमदाबाद को प्राथमिकता दी गई है। अब इस पर अंतिम फैसला 26 नवंबर को ग्लासगो में होने वाली कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स जनरल असेंबली में होगा, जहां सदस्य देश वोटिंग करेंगे।

2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स खास होंगे, क्योंकि यह खेलों की शताब्दी (100 वर्ष) का प्रतीक होंगे। पहला कॉमनवेल्थ गेम्स 1930 में कनाडा के हैमिल्टन में हुआ था। भारत दूसरी बार इन खेलों की मेजबानी करेगा — इससे पहले 2010 में नई दिल्ली ने इनका सफल आयोजन किया था। इसके अलावा भारत ने अब तक दो एशियाई खेलों की मेजबानी की है — 1951 और 1982 में, दोनों बार नई दिल्ली में।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com