जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना की आपदा के समय रूस ने मदद का हाथ बढ़ाया है. रूस ने मेडिकल ज़रूरतें पूरी करने के लिए पहली खेप में भारत को 75 वेंटीलेटर, 150 बेडसाइड मानिटर, 20 आक्सीजन कंसंटेटर और दवाइयाँ भेजी हैं. रूस के दो जहाज़ यह मदद लेकर आज सुबह दिल्ली पहुँच गए हैं.

रूस से आये दोनों विमानों से दिल्ली पहुंची इस मदद को भारत के अस्पतालों में पहुंचाने का काम शुरू भी कर दिया गया है. रूस के अलावा फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, आयरलैंड, रोमानिया, सिंगापुर, स्वीडन, न्यूजीलैंड, कुवैत, मारीशस और पुर्तगाल जैसे देशों ने कोरोना से लड़ने के लिए भारत को मेडिकल सहायता का एलान किया है.
यह भी पढ़ें : सप्लायर कोर्ट को बताएं किस अस्पताल को कितनी आक्सीजन दी
यह भी पढ़ें : हिंदी को बेचैन कर गए कुंवर
यह भी पढ़ें : ऊपर वाले माफ़ कर दे, अब सहा नहीं जाता
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर तरह मौत है, हर तरफ तबाही है
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से कोविड-19 से उपजे हालात पर लम्बी बातचीत हुई है. इस बातचीत में रूस ने भारत की मदद की बात कही थी.
रूस की इस मदद के अलावा सिंगापुर ने 256 आक्सीजन सिलेंडरों की मदद भेजी. नार्वे ने 24 लाख अमरीकी डालर की मदद का एलान किया.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					