जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस (हवाई क्षेत्र) बंद कर दिया है। यह पाबंदी 1 मई से 23 मई तक लागू रहेगी।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने बुधवार शाम को इस संबंध में NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया। NOTAM उड़ानों से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना होती है जो पायलट और एयरलाइंस को दी जाती है।
भारत के ऊपर से उड़ान की इजाजत नहीं
इस फैसले के तहत पाकिस्तान में रजिस्टर्ड सभी विमान, चाहे वो पाकिस्तानी एयरलाइंस के हों या किसी और ऑपरेटर के, भारत के हवाई क्षेत्र से नहीं गुजर सकेंगे। यह प्रतिबंध पाकिस्तानी सैन्य विमानों पर भी लागू होगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि यह कदम पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए उठाया गया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं हैं डायरेक्ट फ्लाइट्स
फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीधी उड़ान संचालित नहीं होती। लेकिन पाकिस्तानी एयरलाइंस जब सिंगापुर, मलेशिया और अन्य पूर्वी एशियाई देशों के लिए उड़ान भरती हैं, तो भारतीय एयरस्पेस का इस्तेमाल करती हैं। इस पाबंदी से उन्हें वैकल्पिक रूट लेना पड़ेगा जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ेंगे।
पहलगाम हमले के बाद कड़े कदम
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए। सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी बॉर्डर को बंद करना, और राजनयिक संबंधों को घटाना इन प्रमुख कदमों में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-IPL : करोड़ों के खिलाड़ी, परफॉर्मेंस ज़ीरो… LSG की यही है कहानी…
जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत के विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया और भारत के साथ तीसरे देशों के जरिए होने वाले व्यापार को भी सस्पेंड कर दिया।
सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान ने चेतावनी दी है कि अगर भारत ने पानी रोकने या दिशा बदलने की कोशिश की तो इसे युद्ध की घोषणा माना जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
