जुबिली स्पेशल डेस्क
एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एशिया कप 2025 में व्यस्त है, वहीं भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच लखनऊ में अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज़ जारी है।
16 से 19 सितंबर तक खेले गए पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जा रहा है।

भारत-ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा नहीं हैं, उनकी जगह ध्रुव जुरेल कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को इस टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया-ए टीम को शुरुआती झटका जल्द ही लग गया। ओपनर कैंपबेल केलावे सिर्फ 9 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर पवेलियन लौट गए।
समाचार लिखे जाने तक कंगारुओं ने एक विकेट खोकर 26 रन बना लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया-ए की प्लेइंग इलेवन
सैम कोनस्टास, कैंपबेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ओलिवर पीक, कूपर कोनोली, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, विल सदरलैंड, कोरी रोचिसिओली, टॉड मर्फी, हेनरी थॉर्नटन
भारत-ए की प्लेइंग इलेवन
एन जगदीसन, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, गुरनूर बराड़, मानव सुथार
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
