जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ, भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा।
ऑस्ट्रेलिया ए ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 350 रन बनाए, लेकिन सुथार की गेंदबाजी ने टीम को कई बार संकट में डाल दिया। भारत ए ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।
ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से कप्तान नेथन मैकस्वीनी ने 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि जेक एडवर्ड्स ने 88 रन बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की।

इसके अलावा सैम कॉन्स्टास ने 49, जॉश फिलिपे ने 39 और ऑलिवर पिक ने 29 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में कुछ सफलता हासिल की, जहां तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने मिलकर दो विकेट चटकाए।
लेकिन इसके बाद 23 वर्षीय युवा स्पिनर मानव सुथार ने ऑस्ट्रेलियाई पारी पर पूरी तरह से ब्रेक लगाया। उन्होंने 45वें ओवर में ऑलिवर पिक को बोल्ड किया और अगले ही ओवर में कूपर कॉनली को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा।
इसके बाद उन्होंने जॉश फिलिपे, विल सदरलैंड और कोरी रॉकीचियोली के विकेट लेकर अपनी फाइव विकेट की झड़ी पूरी की। सुथार के इस स्पेल के कारण ऑस्ट्रेलिया ए की पारी 274 रन पर आठ विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी।

यह प्रदर्शन मानव सुथार के लिए खास महत्व रखता है। यह उनका फर्स्ट क्लास करियर का 24वां मैच था और इस मैच में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना 100वां विकेट भी हासिल किया। यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि वे लगभग सात महीने से किसी प्रोफेशनल मैच में नहीं खेले थे। उनके पिछले मैच जनवरी 2025 में रणजी ट्रॉफी में थे, इसके बाद आईपीएल 2025 और दलीप ट्रॉफी में वे टीम का हिस्सा तो थे, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला।
मानव सुथार राजस्थान की घरेलू टीम के उभरते सितारे हैं। अब तक उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 24.44 के औसत से 65 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका गेंदबाजी एक्शन पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी के समान है, और वह गेंद को बल्लेबाजों के सामने आसानी से टर्न कराने की क्षमता रखते हैं। सुथार ने पिछले साल एशिया कप से पहले अलूर में हुए ट्रेनिंग कैंप में टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाजों को भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था।
इस प्रदर्शन के साथ ही मानव सुथार ने भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है और भविष्य में टीम इंडिया के लिए अहम स्पिनर के रूप में उभरने की पूरी संभावना दिखाई है। भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए का यह मुकाबला युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने और अपनी काबिलियत साबित करने का बेहतरीन मंच साबित हो रहा है।