जुबिली स्पेशल डेस्क
ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मंगलवार को होने वाला पहला एकदिवसीय मैच लगातार हो रही बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। हालांकि, इस मुकाबले को बुधवार को पुनर्निर्धारित किए जाने की उम्मीद है।
दोपहर बाद शुरू हुई तेज बारिश ने मैदान को पानी से भर दिया, जिसके चलते टॉस भी संभव नहीं हो पाया। शाम तक मौसम में सुधार नहीं होने पर मैच रेफरी ने मुकाबले को रद्द करने का औपचारिक ऐलान कर दिया।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सूत्रों ने बताया कि इस मैच को बुधवार को खेले जाने की संभावना है। अगर मौसम अनुकूल रहा तो निर्धारित समय पर ही मुकाबला कराया जा सकता है। इस बारे में जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
मैच के रद्द होने से स्टेडियम पहुंचे हजारों क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगी। लंबे इंतजार के बाद भी जब मैच शुरू नहीं हुआ तो उन्हें वापस लौटना पड़ा। गौरतलब है कि सितंबर महीने में ग्रीनपार्क में होने वाले मैच अक्सर बारिश से प्रभावित होते रहे हैं।