जुबिली न्यूज डेस्क
लाल किले पर 77वें स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं पहुंचे. उनकी अनुपस्थिति को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं और इस बीच उन्होंने लाल किले पर ना पहुंचने के पीछे की वजह बतायी है.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे आंखों में थोड़ी दिक्कत है, और मुझे प्रोटोकॉल के मुताबिक़ 9.20 पर अपने घर पर झंडा फहराना था, इसके बाद मुझे पार्टी दफ़्तर पर झंडा फहराना था. इसलिए मैं वहां नहीं पहुंच सका.सुरक्षा इतनी कड़ी है कि वे पीएम के निकलने से पहले किसी और को वहां से जाने नहीं देते. मुझे लगा कि मैं यहां समय पर नहीं पहुंच पाऊंगा साथ ही मैंने सुरक्षा स्थिति और समय की कमी के कारण वहां न जाना ही बेहतर समझा.”
पीएम का विपक्ष पर निशाना
पीएम मोदी ने अपने भाषण में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ और कांग्रेस पर बिना नाम लिए तंज़ कसा. परिवारवाद का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”देश के लोकतंत्र में एक बीमारी आई है- परिवारवादी पार्टी. इनका एक ही मंत्र है- परिवार को, परिवार के लिए, परिवार के द्वारा.उन्होंने कहा, ”देश के विकास के लिए ज़रूरी है कि इनसे मुक्ति मिले. समाजिक न्याय को अगर किसी ने तबाह किया है तो वो तुष्टिकरण ने किया है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
