शेड्यूल
- 11:20 पूर्वाह्न – लंच ब्रेक
- 11:30 पूर्वाह्न – टॉस
- 12:00 बजे – मैच की शुरुआत (अगर मौसम अनुकूल रहा तो)
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच चार दिवसीय मुकाबला इकाना स्टेडियम में अभी तक शुरू नहीं हो सका है। बादल छाए हुए हैं और बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी के कारण टॉस तक नहीं कराया जा सका।
सुबह 10:15 बजे अंपायरों ने पिच और मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन आउटफील्ड गीली होने और पिच ढकी रहने की वजह से खेल शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई। खिलाड़ियों को भी ड्रेसिंग रूम में ही रुकना पड़ा।
इसके बाद 11 बजे एक और निरीक्षण किया गया और तय हुआ कि 11:30 बजे टॉस कराया जाएगा और दोपहर 12 बजे मैच शुरू करने की कोशिश की जाएगी। अगर मौसम ने साथ दिया तो पहले दिन का खेल संभव हो सकेगा। ग्राउंड स्टाफ मैदान को जल्द से जल्द खेलने योग्य बनाने में जुटा हुआ है।जानकारी के अनुसार अब हालात सामान्य नज़र आ रहे हैं और पिच से कवर भी हटा लिया गया है।”
इकाना स्टेडियम में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी जारी है। मौसम विभाग ने लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
फिलहाल खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को इंतजार करना पड़ रहा है कि मैच कब शुरू होगा। चूंकि यह मुकाबला भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच सीरीज का अहम हिस्सा है, ऐसे में फैंस की निराशा भी बढ़ती जा रही है।
कहां देखें मुकाबला
टीवी पर इसका सीधा प्रसारण नहीं होगा, लेकिन क्रिकेट प्रेमी इस मैच को जियोस्टार ऐप और वेबसाइट के जरिए लाइव देख सकेंगे।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
इंडिया-ए: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया-ए: जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, कैंपबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिसिओली, लियाम स्कॉट।