जुबिली स्पेशल डेस्क
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ा दिया है। पहले ही शुरुआती तीन मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने चौथे टी20 में धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका को 30 रन से शिकस्त दी।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया ने चौथे मुकाबले में इतिहास रच दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और ऋचा घोष की विस्फोटक पारियों के दम पर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

स्मृति-शेफाली की रिकॉर्ड साझेदारी
रविवार, 28 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेले गए चौथे टी20 में भारतीय टीम पहली बार इस सीरीज में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी।
इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ने महज 15.2 ओवर में 162 रन की विशाल ओपनिंग साझेदारी कर दी।
शेफाली वर्मा ने 30 गेंदों में सीरीज का लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा, जबकि शुरुआती तीन मैचों में असफल रहीं स्मृति मंधाना ने 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाज शतक से चूक गईं, लेकिन उन्होंने टीम को बड़े स्कोर की मजबूत नींव दे दी।
ऋचा घोष की विस्फोटक फिनिशिंग
इसके बाद तीसरे नंबर पर प्रमोट की गई विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने मैदान पर आते ही गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
ऋचा ने सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 40 रन ठोक दिए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 10 गेंदों पर 16 रन बनाकर टीम की रफ्तार बनाए रखी।
टीम इंडिया का टी20 में सबसे बड़ा स्कोर
भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में कुल 36 बाउंड्री लगाईं, जिनमें 28 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इन दमदार पारियों की बदौलत भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो महिला टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।
इससे पहले भारत ने 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 217 रन और इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ 205 रन बनाए थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
