
जुबिली स्पेशल डेस्क
अक्षर पटेल (65) और सूर्यकुमार यादव (51) के तूफानी पारी के बावजूद श्रीलंका ने भारत को दूसरे टी-20 में गुरुवार को बेहद उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में 16 रन से पराजित करके सीरीज 1-1 से बराबर पर ला दी है। श्रीलंका ने इस अहम मुकाबले में भारत के सामने 207 रन का बड़ा लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में भारत 190 रन ही बना सका
भारतीय एकादश : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका एकादश : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनन्जय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
