जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बनना पसंद करता है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हर तरह की खबर बेहद कम वक्त में मिल जाती है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म है।
फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प सबसे ज्यादा चलाया जाता है। लोग इन प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल फोन पर आसानी से चलाते हैं और दोस्तों से घंटों बात करते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं होता।

कुछ लोग तो ऐसे होते है जो सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करते रहते हैं। आज हम आपके सामने एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये जो इस वक्त सोशल मीडिया पर लगातर चल रहा है और ट्रेंड भी खूब हो रहा है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल मैदान पर आए और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी की पीठ पर लात मारी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि केएल राहुल (57), सूर्यकुमार (61) और कोहली के 49 रनों की बदौलत भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से पराजित सीरीज अपने नाम कर ली है। इसके साथ ही भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर पर टी-20 सीरीज जीती है।
इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रनों का पहाड़ खड़ा किया। जवाब में मिलर और डिकॉक की जोड़ी के सहारे दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारतीय गेंदबाजों के होश उड़ाकर रख दिए थे लेकिन अंत में जीत भारत की हुई।
हालांकि मैच खत्म हो गया है लेकिन सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो अब सामने आया है और लोगों ने जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मामला दूसरे ओवर की पहली गेंद की बाद का बताया जा रहा है जब युजवेंद्र चहल दूसरी पारी में ड्रिंक्स के दौरान मैदान पर आए थे। इस दौरान उनके मोहम्मद शमी भी थे। तबरेज शम्सी एडेन मार्कराम और क्विंटन डीकॉक के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान पर गए थे।
तबरेज शम्सी क्विंटन डीकॉक, एडेन मार्कराम और भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत से बात कर रहे थे इस बीच, युजवेंद्र चहल ने मजेदार तरीके से शम्सी की पीठ पर अपना घुटना मारा।
https://twitter.com/cric_roshmi/status/1576631371006894081?s=20&t=_yJ1dwUFYIPF7YCUGGs9zQ
केएल राहुल (57), सूर्यकुमार (61) और कोहली के 49 रनों की बदौलत भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से पराजित सीरीज अपने नाम कर ली है। इसके साथ ही भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर पर टी-20 सीरीज जीती है।
इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रनों का पहाड़ खड़ा किया। जवाब में मिलर और डिकॉक की जोड़ी के सहारे दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारतीय गेंदबाजों के होश उड़ाकर रख दिए थे लेकिन अंत में जीत भारत की हुई और दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि भारत के हाथ से मैच निकल जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक डेविड मिलर सर्वाधिक 106 रन बनाए।डेविड मिलर ने 47 गेंद में नाबाद 106 रन बनाए। मिलर ने अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के लगाए। डिकॉक 48 गेंद में 69 रन बनाकर नाबाद रहे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
