जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ इन दिनों क्रिकेट का मौसम चल रहा है। हाल में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे संस्करण के तीन मैचों का आयोजन किया गया है और अब क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम पहली बार लखनऊ में अपना पहला वनडे मुकाबला खेल रही है। गुरुवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जा रहा है लेकिन यहां पर अव्यवस्था का खेल चरम पर जा पहुंचा है।
इस मैच का सफल आयोजन का दावा करने वाली यूपीसीए और इकाना दोनों पूरी तरह से फेल होते नजर आये हैं। सीएम के प्रोटोकाल के चक्कर में अव्यवस्था का ऐसा खेल देखने को मिला शायद इसकी कल्पना किसी ने सपने में भी नहीं सोची थी।

जुबिली पोस्ट के सूत्र बता रहे हैं कि इकाना स्टेडियम में सीएम के प्रोटोकाल के चक्कर में स्थानीय दर्शकों को काफी कुछ सहना पड़ा है। पार्किंग व्यवस्था हो या फिर टिकट लेकर मैच देखना यहां के क्रिकेट फैंस को भले ही नसीब हो गया है लेकिन स्टेडियम तक पहुंचाने में उनको जितनी मेहनत करनी पड़ी है उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गुरुवार को काले बादलों के साये के बीच हो रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए खास तौर पर पहुंचे लेकिन उनके जाने के बाद यूपीसीए और इकाना प्रबंधन की खामियां खुलकर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी को खुश करने में यूपीसीए और इकाना ने पूरा जोर लगा दिया लेकिन उनके साथ के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है। योगी के साथ पूरा ब्यूरोक्रेसी साथ नजर आ रहा था।
बताया जा रहा है कि गेट नम्बर तीन से सीएम योगी की एंट्री स्टेडियम में हुई लेकिन उनके साथ मौजूद ब्यूरोक्रेसी व अन्य लोगों को उस गेट से एंट्री तक नहीं करने दी गई। इतना ही नहीं इन लोगों को वहां पर अपनी गाड़ी करने की परमिशन यूपीसीए और इकाना की तरफ से नहीं दी गई।
इसका नतीजा ये हुआ कि सारे लोगों को एचसीएल मैदान में अपनी गाड़ी खड़ी करनी पड़ी और फिर से वहां से पैदल ही स्टेडियम पहुंचा पड़ा। मूसलाधार बारिश के बीच ये लोग स्टेडियम पहुंचने पर मजबूर हुए जबकि स्टेडियम के अंदर काफी अव्यवस्था देखने को मिली है।
वहीं क्रिकेट फैंस जो यहां पर खास तौर पर मैच देखने के लिए पहुंचे थे उनको पार्किंग की वजह से खूब परेशनी उठानी पड़ी है। बताया जा रहा है कि मैच से पहले स्टेडियम के पीछे अभी पार्किंग बनाने के लिए जमीन लेने की बात कही जा रही थी लेकिन ये सब केवल हवां हवाई था। इसका नतीजा ये हुआ कि स्टेडियम परिसर में गिने चुने वाहन ही खड़े हो सकते हैं।
कल दिनांक 06.010.2022 को इकाना स्टेडियम मे होने वाले क्रिकेट मैच के दृष्टीगत पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दिए गये महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश के सम्बन्ध में @dcpcentrallko द्वारा दी गई बाईट। (1/2)@Uppolice pic.twitter.com/t5vPkI2YWT
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) October 5, 2022
ऐसे में जो भी क्रिकेट फैंस यहां पर अपने वाहन से मैच देखने पहुंचे थे उनके लिए काफी सरदर्द हो गया। पास बने शॉपिंग मॉल में किसी तरह से वाहनों की पार्किंग करायी गई लेकिन स्टेडियम तक पहुंचना भी काफी मुश्किल भरा रहा क्योंकि बारिश की वजह से सडक़ों का बुरा हाल था। प्रशासन और एलडीए के अधिकारियों ने हमारे सूत्र को जानकारी दी है कि स्टेडियम के पीछे की तरफ के तीन गेट चालू होने हैं। उसके लिए जमीन ली जानी है। इसके लिए अभी अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। इसके अलावा पीछे की तरफ एलडीए को एक सडक़ भी बनानी है लेकिन ये सब केवल बातों में रह गया।

इससे पहले कल टिकटों को लेकर जो खबरे यूपीसीए से आ रही है वो शायद बीसीसीआई को नाराज कर सकती है। इकाना स्टेडियम से मिली जानकारी के अनुसार भारत दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले यहां पर अव्यवस्था का खेल देखने को मिल रहा है।
हालात तो ऐसे बन गए है कि एक टिकट की मारा-मारी है। लखनऊ में हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद लोग घंटों स्टेडियम के बाहर टिकट के लिए लोगों को जूझना पड़ा।
पहले ऑनलाइन टिकट बुक किया कन्विनिएंस फीस के नाम पर एक्स्ट्रा पैसा भी दिया, उसके बावजूद स्टेडियम की तरफ से यह मैसेज आता है की बॉक्स ऑफिस पर आकर ही टिकट लेना अनिवार्य है। इतना ही नहीं क्रिकेट प्रेमी इस मैच को देखने के लिए उतावले लेकिन यूपीसीए और इकाना दोनों लोगों की भावना से जमकर खेल रहे हैं।
लोग जब घंटों लाइन में लग कर जब काउंटर पर पहुंचते हैं, तब कहा जाता है कि टिकट की फोटो कॉपी और आधार कार्ड लेकर आइए तभी टिकट मिलेगा।
इसके आलावा इकाना गए टिकट लेने एक क्रिकेट फैंस ने जुबिली पोस्ट को बताया कि मैच के दिन अपराह्न 11 बजे तक टिकट काउंटर से टिकट मिलने की बात सामने आई थी लेकिन बाद कहा कि कल नहीं मिलेगा जिस वजह से लोगों में असमंजस की स्थिति बन गई और सुबह से ही लोग लाइन में लगने पर मजबूर हुए है।
बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है जबकि यूपीसीए और इकाना दोनों इस पर चुप्पी साधे हुए है। जब इस पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए जुबिली पोस्ट ने जिम्मदारों को फोन घुमाया तो उनका मोबाइल बंद मिला।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
