Tuesday - 16 December 2025 - 10:30 PM

IND vs SA 4th T20I : इकाना में चाहिए जीत…अक्षर बाहर, बुमराह पर सस्पेंस

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे है और इस मैच को जीतकर अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।

कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया घरेलू मैदान पर मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है, जबकि मेहमान टीम भारतीय चुनौती का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी के साथ उतरेगी।

आमने-सामने का रिकॉर्ड

टी-20 क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका अब तक 34 मुकाबलों में आमने-सामने आ चुके हैं। इनमें भारत ने 20 मैचों में जीत, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 13 मुकाबलों में बाजी मारी है। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।
भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 15 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका ने 7-7 मैच जीते, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के घरेलू मैदानों पर भारत 9-4 से आगे है।

भारत की चुनौती और ताकत

भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में इस अहम मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
मध्यक्रम में अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा शानदार लय में नजर आए हैं। अभिषेक ने पिछले 10 मैचों में 33.11 की औसत और 169.31 के स्ट्राइक रेट से 298 रन बनाए हैं, जबकि तिलक वर्मा ने पिछले 9 टी-20 मैचों में 53.2 की औसत से 266 रन जुटाए हैं।

गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह अपनी स्विंग से असर छोड़ने को तैयार हैं, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती संभालेंगे। वरुण ने पिछले 8 मैचों में 14 विकेट, जबकि अर्शदीप ने 6 मुकाबलों में 9 विकेट चटकाए हैं।

दक्षिण अफ्रीका की वापसी की कोशिश

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी पिछले मुकाबले में पूरी तरह बिखर गई थी और टीम 117 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में क्विंटन डिकॉक और डेवाल्ड ब्रेविस से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
कप्तान एडेन मार्करम ने पिछले मैच में 61 रन की पारी खेली थी और वह उसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। ब्रेविस ने पिछले 9 मैचों में 153.09 के स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए हैं, जबकि मार्करम ने पिछले 6 मुकाबलों में 174 रन अपने नाम किए हैं।

संभावित एकादश

दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसन, लुथो सिपामला, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन

भारत:अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

लखनऊ टी-20 से पहले टीम इंडिया को झटका

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कैंप से कई अहम अपडेट सामने आए हैं। ऑलराउंडर अक्षर पटेल शेष टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिनकी जगह शाहबाज अहमद को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

हालांकि, बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि अक्षर पटेल टीम के साथ ही मौजूद हैं और उनकी चोट पर मेडिकल टीम लगातार नजर बनाए हुए है। राहत की बात यह है कि उनकी चोट गंभीर नहीं बताई जा रही है।

वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। पारिवारिक कारणों के चलते बुमराह टीम से अलग हुए थे और उनके दोबारा टीम से जुड़ने पर फिलहाल संशय बना हुआ है।

इन सभी अपडेट्स के बीच लखनऊ टी-20 को लेकर रोमांच और बढ़ गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com