जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है, लेकिन घने कोहरे के कारण मैच की शुरुआत में देरी हो रही है। स्टेडियम पूरी तरह कोहरे की चपेट में है, जिसकी वजह से अब तक टॉस भी नहीं हो सका है।
बीसीसीआई के मुताबिक मुकाबले के लिए टॉस शाम साढ़े 6 बजे होना था, लेकिन अत्यधिक कोहरे के चलते इसे टाल दिया गया। वहीं, यूपीसीए के सूत्रों का कहना है कि अब शाम साढ़े 7 बजे दूसरा निरीक्षण किया जाएगा, जिसके बाद ही टॉस को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।
इस बीच टीम इंडिया को एक झटका लगा है। शुभमन गिल चोट के कारण चौथे टी-20 मुकाबले से बाहर हैं। टीम प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें एहतियातन आराम दिया गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
