जुबिली स्पेशल डेस्क
केपटाउन। टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से पराजित होने वाली टीम इंडिया अब वन सीरीज में भी 2-0 से पिछड़ गई है। ऐसे में वन डे सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे में क्लीन स्वीप से बचने के इरादे से उतरेगी।
टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला टेस्ट अपने नाम किया था लेकिन उसके बाद से दक्षिण अफ्रीका का दौरा भारतीय टीम के लिए बुरा सपना साबित होता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं वन डे और टेस्ट दोनों में रोहित शर्मा की कमी भी टीम इंडिया को खली है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा/नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युज़वेंद्र चहल.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, एडन मार्करम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेलुकवायो, मार्को जेनसन, तबरेज़ शम्सी, केशव महाराज
अब तक वन डे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। विराट कोहली, केएल राहुल व पंत ने बल्ले से कमाल किया है लेकिन अब तक बड़ी पारी नहीं खेली है। कहने का मतलब यह है कि तीनों ने अब तक इस सीरीज में शतक नहीं जड़ा नहीं है। ऐसे में इस मुकाबले में तीनों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है ताकि टीम इंडिया जीत के साथ अपने दौरे का अंत करे।
जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट और सीमित ओवर दोनों के एक विश्वस्तरीय गेंदबाज़ हैं। हालांकि पिछले दो सालों से वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है।
2019 विश्वकप के बाद 11 पारियों में पावरप्ले के 43 ओवरों में उन्होंने केवल एक विकेट लिया है। भुवनेश्वर कुमार का भी रिकॉर्ड इस दौरान कुछ ख़ास नहीं रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
