स्पेशल डेस्क
पुणे। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के चार विकेट की बदौलत भारत ने मेहमान दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 275 रन के स्कोर पर रोक कर पहली पारी में 326 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।
मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आये। इसके साथ ही अब पता चलेगा कि भारत दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन कराता है या नहीं।

कल के स्कोर तीन विकेट पर 36 रन से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर खराब प्रदर्शन किया लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के सहारे दक्षिण अफ्रीका की टीम किसी तरह से 275 रन के स्कोर पर पहुंच सकी।
10वें नंबर के बल्लेबाज केशव महाराज ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 132 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 72 रन जोड़े और उनके साथी खिलाड़ी वेर्नोन फिलेंडर ने 192 गेंदों की मैराथन पारी में छह चौकों की मदद से नाबाद 44 रन का योगदान दिया। दोनों ने मिलकर नौवें विकेट के लिए 109 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी जोड़ी। भारत की ओर से आर अश्विन ने चार, उमेश यादव ने तीन व शमी ने दो विकेट चटकाये।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
