जुबिली स्पेशल डेस्क
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। चयनकर्ताओं ने कुछ बड़े और चौंकाने वाले फैसले लेते हुए तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम से बाहर कर दिया है। वहीं, श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है।
इस सीरीज में शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी पहली बार वनडे टीम में मौका दिया गया है।
श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी, फिटनेस पर रहेगी नजर
श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह करीब दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। हालांकि, बीते 10 दिनों से उन्होंने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग कर अपनी फिटनेस हासिल कर ली है।
चयनकर्ताओं ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है, लेकिन उनकी उपलब्धता 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की फिटनेस पर निर्भर करेगी। यदि वह उस मैच में पूरी तरह फिट नहीं पाए गए, तो उन्हें स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है।

ऋतुराज गायकवाड़ बाहर, चयन पर उठे सवाल
श्रेयस अय्यर की वापसी के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ को टीम से बाहर कर दिया गया है। गायकवाड़ ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक भी जड़ा था।
शानदार फॉर्म के बावजूद टीम से बाहर किए जाने को लेकर चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल उठने लगे हैं। गायकवाड़ को इस फैसले में काफी दुर्भाग्यशाली माना जा रहा है।
टीम कॉम्बिनेशन पर नजर
भारतीय चयनकर्ताओं ने इस वनडे स्क्वाड में
-
6 बल्लेबाज
-
3 ऑलराउंडर
-
4 तेज गेंदबाज
-
2 विकेटकीपर
को शामिल किया है।
भारत की वनडे टीम (IND vs NZ ODI Squad)
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव।
IND vs NZ ODI Series Schedule
-
11 जनवरी: पहला वनडे, वडोदरा
-
14 जनवरी: दूसरा वनडे, राजकोट
-
18 जनवरी: तीसरा वनडे, इंदौर
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
