Monday - 22 January 2024 - 10:49 PM

IND vs NZ : बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया ने गवाई टेस्ट सीरीज

न्यूज़ डेस्क

भारत का न्यूज़ीलैण्ड दौरा अब समाप्त हो गया हैं। लेकिन ये दौरा उसके लिए कुछ खास नहीं रहा। वनडे सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया ने अब टेस्ट सीरीज को भी गंवा दिया। क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने ढाई दिन में भारत को सात विकेट के बड़े अंतर से मात दकर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया। इससे पहले वेलिंगटन में भी दस विकेट से टीम इंडिया हारी थी।

कप्तान विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी की थी। खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान काबुरी तरह से सफाया कर दिया था। लेकिन इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत का सफाया कर दिया।

अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर लिया। इस मैच में जीत के साथ ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड 180 अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर आ गई है।

टीम इंडिया के पास क्राइस्टचर्च टेस्ट में जीत हांसिल करने के लिए आखिरी मौका था। लेकिन एक बार फिर भारतीय टीम अपनी कमजोरियों से पार नहीं पा सकी और मेजबान को जीत के लिए सिर्फ 132 रनों का ही लक्ष्य दे सकी, जिसे न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने तीन विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया।

इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी बल्लेबाजी करते हुए 242 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम की पहली पारी को 235 रन पर ही समेट दिया। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज 124 रन पर ही सिमट गई और मेजबान के सामने आसान सा लक्ष्य रखा । दूसरी पारी में टॉम लाथम ने 52, टॉम ब्लंडेल ने 55 रन और केन विलियमसन ने 5 रन बनाए।

भारत ने अपनी दूसरी पारी में खेलते हुए 90 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। इससे एक बार फिर भारत का शीर्ष क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा। दूसरी पारी में सर्वाधिक 24 रन चेतेश्वर पुजारा ने ही बनाए। हालांकि एक समय हनुमा विहारी और ऋषभ पंत से सभी को उम्मीदें होने लगी थी, जो की दूसरे दिन नाबाद लौटे।

तीसरे दिन क्रीज़ पर वापसी करते हुए दोनों बल्लेबाजों ने 90 रन से आगे भारतीय पारी के खेल की शुरुआत की। लेकिन सिर्फ 47 मिनट में ही टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया। 97 रन पर ही भारत को हनुमा विहारी के रूप में दिन का पहला और और इसके बाद 97 रन पर ही ऋषभ पंत के रूप में दिन का दूसरा झटका लगा।

हालांकि कुछ समय तक रवींद्र जडंजा ने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर पारी को संभाला और 124 रन तक पहुंचाया। जडेजा 16 रन पर नाबाद रहे। हनुमा ने 9 और पंत ने 4 रन बनाए। बोल्ट ने चार और साउदी ने तीन विकेट लिए। जवाब में अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने आसानी से सात विकेट से मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com