जुबिली स्पेशल डेस्क
कप्तान रोहित शर्मा (57) और सूर्यकुमार यादव (47) की तूफानी पारियों के बाद अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और बु्रमराह की शानदार गेंदबाजी के बदौलत भारतीय टीम ने गुरुवार को टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल के वर्षा बाधित मैच में इंग्लैंड को 68 रन के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला अब दक्षिण अफ्रीका से होगा।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 103 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
इस तरह से भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 68 रन से अपने नाम करते हुए टी-20 विश्व कप के दूसरी बार फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। भारत की तरफ से कुलदीप यादव, अक्षर पटेल ने क्रमश: तीन-तीन विकेट चटकाये जबकि बु्रमार हो दो सफलता मिली।
कप्तान रोहित शर्मा (57) और सूर्यकुमार यादव (47) की तूफानी पारी के बदौलत भारतीय टीम ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया। इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों शुरुआती झटकों के बावजूद अच्छे स्कोर बनाने में कामयाब रही।

बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाजी विराट कोहली(9) के रूप में बड़ा झटका लगा और विराट यहां भी रन बनाने में नाकाम रहे।
इसके बाद पंत भी कोई खास कमाल नहीं कर सके और सिर्फ चार रन का योगदान दे सके। इसके बाद रोहित शर्मा के साथ मिलकर सूर्य कुमार यादव ने इंग्लैंंड के गेंदबाजों की खबर ली।
हालांकि टीम का स्कोर जब आठ ओवर में दो विकेट पर 65 रन था तो बारिश शुरू हो गई। बारिश के बाद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर इंग्लैंड पर दबाव बना डाला।

रोहित ने 39 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुये (57) रनों की पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार ने 36 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुये (47) रन बनाये। हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में (23), अक्षर पटेल छह गेंदों में (10) रन बनाकर आउट हुये। शिवम दुबे शून्य पर आउट हुये। रवींद्र जडेजा नौ गेंदों में (17) और अर्शदीप सिंह (1) रन बनाकर नाबाद रहे।
भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (171/7, 20 ओवर)
- बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
- विराट कोहली क्लीन बोल्ड रीस टॉप्ली 9 1-19
- ऋषभ पंत कैच- जॉनी बेयरस्टो सैम करन 4 2-40
- रोहित शर्मा क्लीन बोल्ड आदिल राशिद 57 3-113
- सूर्यकुमार यादव कैच- क्रिस जॉर्डन जोफ्रा आर्चर 47 4-124
- हार्दिक पंड्या कैच- सैम करन क्रिस जॉर्डन 23 5-146
- शिवम दुबे कैच- जोस बटलर क्रिस जॉर्डन 0 6-146
- अक्षर पटेल कैच- फिल साल्ट क्रिस जॉर्डन 10 7-170
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
