जुबिली स्पेशल डेस्क
कोलकाता। वरुण चक्रवर्ती (तीन विकेट), हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल (दो-दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद अभिषेक शर्मा की (79) रनों की तूफानी पारी के बल पर भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से पराजित करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली।
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रनों के स्कोर बनाया। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत करते हुए शुरुआती ओवरों में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए (41) जोड़े।
हालाकि पांचवें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने संजू सैमसन को पावेलियन भेजकर इंग्लैंड को बड़ी राहत दी। संजू सैमसन ने 20 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए (26) रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान सूर्यकुमार यादव (शून्य) खाता भी नहीं खोल सके। उनको जोफ्रा आर्चर ने आउट किया।

इसके बाद तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर भारतीय पारी को फिर से पटरी पर ला दिया। भारतीय टीम को आदिल रशीद ने 12वें ओवर में अभिषेक शर्मा को आउटकर तीसरा झटका दिया। अभिषेक शर्मा ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में पांच चौके और आठ छक्कों की मदद से (79)रन पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत की राह दिखा दी। अंत में तिलक वर्मा (19) और हार्दिक पंड्या (तीन) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 12.5 ओवर में तीन विकेट पर 133 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया।
भारत-इंग्लैंड T20 हेड टू हेड
कुल मैच 24
भारत जीता 13
इंग्लैंड जीता 11
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
