- भारत ने दूसरी पारी में 374 रनों का टारगेट सेट किया
- इंग्लैंड 1 विकेट पर 50 रन (13.5 ओवर)
- वोक्स बैटिंग नहीं करेंगे – इंग्लैंड पर और दबाव
- ओवल में कभी 374 रन चेज नहीं हुए – इतिहास भारत के पक्ष में
- भारत को 8 विकेट और इंग्लैंड को चाहिए 324 रन
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का टारगेट दिया है, जिसे चौथी पारी में हासिल करना इतिहास में कभी मुमकिन नहीं हुआ। लंदन के ओवल मैदान पर टेस्ट क्रिकेट की 145 साल की हिस्ट्री में इतनी बड़ी चेजिंग कभी भी पूरी नहीं की गई।
इंग्लैंड ने जवाब में 13.5 ओवर में 1 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं, लेकिन अब भी उन्हें जीत के लिए 324 रनों की जरूरत है और भारत को 8 विकेट (क्रिस वोक्स चोटिल हैं) लेने हैं।
ओवल का इतिहास क्या कहता है?
1902 में इंग्लैंड ने यहां सबसे बड़ी सफल चेज (263 रन) की थी। 2021 में भारत ने इसी मैदान पर 368 रनों का टारगेट देकर इंग्लैंड को 210 पर समेट दिया था। बुमराह, उमेश और शार्दुल की घातक गेंदबाज़ी ने मैच पलटा था।
इस बार भी यशस्वी जायसवाल के शतक और गेंदबाज़ों की धार ने भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया है। अगर भारत ये मुकाबला जीतता है, तो सीरीज़ 2-2 से बराबर होगी।
बता दे कि ओवल (लंदन) में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के पांचवें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने शानदार वापसी की है। तीसरे दिन टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया
भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन से अधिक बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 127 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शतक जमा चुके हैं। उनके साथ करुण नायर क्रीज़ पर मौजूद हैं।
इससे पहले भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड 247 रन पर ऑलआउट हो गया। इंग्लैंड को पहली पारी में 23 रन की मामूली बढ़त मिली थी।