जुबिली स्पेशल डेस्क
लीड्स। केएल राहुल (137) और ऋषभ पंत (118) की धैर्यपूर्ण शतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने सोमवार को पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 364 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। भारत को पहली पारी के आधार पर 6 रनों की बढ़त मिली थी।
इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। अब मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रनों की आवश्यकता है। ऐसे में सभी की निगाहें भारतीय गेंदबाजों पर टिकी होंगी कि वे किस तरह का प्रदर्शन करते हैं, क्योंकि यहीं से मैच का रुख तय होगा।
इससे पहले, भारत ने कल दो विकेट पर 90 रन से आगे खेलना शुरू किया था। शुरुआती झटके में बायडन कार्स ने कप्तान शुभमन गिल को महज़ आठ रन पर पवेलियन भेज दिया। हालांकि इसके बाद ऋषभ पंत ने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए एक मजबूत साझेदारी की और टीम को संभाला।

इंग्लैंड के कड़े गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य का परिचय दिया और रन बटोरते रहे। केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक पूरा किया। वहीं, ऋषभ पंत भी अपनी पहली पारी की तरह अच्छी लय में नजर आए। भारत का चौथा विकेट पंत के रूप में गिरा, जब शोएब बशीर ने उन्हें क्रॉली के हाथों कैच आउट कराया। पंत ने 144 गेंदों में तीन छक्के और 14 चौकों की मदद से 118 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए करुण नायर (20) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और क्रिस वोक्स की गेंद पर खुद उन्हीं के हाथों कैच आउट हो गए। केएल राहुल को ब्राइडन कार्स ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। राहुल ने 247 गेंदों का सामना करते हुए अपनी 137 रनों की पारी में 18 चौके लगाए।
शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को जॉश टंग ने एक ही ओवर में आउट कर भारत को दोहरा झटका दिया। 349 के स्कोर पर ही जॉश टंग ने जसप्रीत बुमराह (शून्य) को बोल्ड कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया। 96वें ओवर में बशीर ने प्रसिद्ध कृष्णा को आउट कर भारतीय पारी को 364 रनों पर समेट दिया।
पहली पारी के आधार पर भारत को छह रनों की बढ़त मिली थी, जिसके बाद इंग्लैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए दूसरी पारी में 371 रन बनाने होंगे।