जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना काल में अरसे बाद भारतीय क्रिकेट टीम मैदान पर उतरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वन डे मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। हालांकि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बड़े अंतर से हराया।
इस मैच के दौरान एक अजीब स्थिति तब देखने को मिली जब दो प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरे को तोड़कर सिडनी क्रिकेट मैदान पर आ गए। इस पूरी घटना के दौरान खिलाड़ी भी हैरान नजर आये।
हालांकि इसके बाद उनको मैदान से बाहर कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने हाथ में प्लेकार्ड ले रखा था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में भारत के अडानी समूह की कोयला परियोजना की निंदा की गई थी। दोनों को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाल दिया। कोरोना की वजह से स्टेडियम में दर्शक में 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है।

क्या है इसकी वजह
- बता दें कि पिछले दिनों SBI द्वारा अडाणी ग्रुप को ऑस्ट्रेलिया में कोल माइनिंग (कोयला खनन) के लिए 5 हजार करोड़ रुपए का लोन देने की खबरें सामने आईं थीं।
- 17 नवंबर को मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, SBI अडाणी ग्रुप को ऑस्ट्रेलियाई कोल माइनिंग प्रोजेक्ट के लिए 1 बिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 5450 करोड़ रुपए) की रकम देगा।
- इस पर बैंक अधिकारियों की कमेटी जल्द मंजूरी दे सकती है। इससे पहले सिटी बैंक, डॉयशे बैंक, रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड, HSBC और बार्कलेज ने अडाणी ग्रुप को लोन देने से इनकार कर दिया था।
एससीजी में सीरीज का अगला वनडे भी खेला जाना है और इस दौरान 50 फीसदी दर्शक मैदान में आ सकते हैं। केनबरा में तीसरा वनडे खेला जाएगा और वहां 65 फीसदी दर्शक मैच देखने आ सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
