जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच लखनऊ के भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल हो गए और उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा।
मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पेसर हेनरी थॉर्नटन की बाउंसर सीधे कृष्णा के हेलमेट पर लगी। इसके बाद फिजियो ने उनका कन्कशन टेस्ट किया। थोड़ी देर खेलते रहने के बाद, असहजता के कारण कृष्णा को पवेलियन लौटना पड़ा।
चोट लगने तक प्रसिद्ध 25 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक शानदार छक्का भी लगाया। वह साई सुदर्शन के साथ अहम साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे। अब सवाल उठ रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में उनका खेलना संभव होगा या नहीं।
बाउंसर लगी हेलमेट पर
मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पेसर हेनरी थॉर्नटन की तेज़ बाउंसर सीधे प्रसिद्ध कृष्णा के हेलमेट पर जा लगी। शुरुआती कन्कशन टेस्ट के बाद उन्होंने खेलना जारी रखा, लेकिन कुछ देर बाद असहज महसूस करने पर उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
उस समय प्रसिद्ध 25 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे थे। उनकी पारी में एक चौका और एक शानदार छक्का शामिल रहा। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ मिलकर 34 रनों की अहम साझेदारी भी की।
गेंदबाजी में असरहीन
मैच से पहले गेंदबाजी में प्रसिद्ध लय में नहीं दिखे। उन्होंने 17 ओवर में 76 रन दिए और सिर्फ एक विकेट हासिल किया। उनका शिकार बने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कैंपबेल केलावे।
वेस्टइंडीज सीरीज पर संकट
2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा को भारत के तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में देखा जा रहा था। टीम का चयन 24 सितंबर को होना है, लेकिन अब उनकी फिटनेस पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
गौरतलब है कि प्रसिद्ध ने 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे से टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। अगर चोट गंभीर हुई तो भारत को वेस्टइंडीज सीरीज से पहले ही तेज़ गेंदबाज के मोर्चे पर बैकअप तलाशना पड़ सकता है।