जुबिली न्यूज डेस्क
संभल: यूपी के संभल जिले में मीट कारोबार करने वाली इंडियन फ्रोजन फूड कंपनी पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार सुबह से विभाग की टीम ने संभल, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद सहित एक दर्जन से अधिक शहरों में 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई लखनऊ की इन्वेस्टिगेशन यूनिट द्वारा की जा रही है, जो अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है।

1000 करोड़ का कारोबार और टैक्स चोरी के आरोप
सूत्रों के मुताबिक, इंडियन फ्रोजन फूड कंपनी का कारोबार 1000 करोड़ रुपये से अधिक का है। कंपनी पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं।कई दिनों से आयकर विभाग को शिकायतें मिल रही थीं कि कंपनी टैक्स की भारी हेराफेरी कर रही है। पुख्ता सबूत जुटाने के बाद सोमवार को 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी, पीएसी बल के साथ कंपनी के दफ्तरों और फैक्ट्रियों पर पहुंचे। फिलहाल कंपनी के संचालकों और निदेशकों से पूछताछ जारी है।
अनुमति से ज़्यादा पशु कटान की भी जांच
छापेमारी के दौरान विभाग यह भी जांच कर रहा है कि क्या कंपनी अनुमति से अधिक पशुओं का कटान कर रही है।
बीते वर्षों में मीट कारोबार से जुड़ी कई कंपनियों के ठिकानों पर छापे में यह सामने आया था कि कुछ संस्थान बिना लाइसेंस या पर्यावरण मंजूरी के पशु कटान कर रहे थे।ऐसे मामलों में स्थानीय प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की संलिप्तता भी उजागर हुई थी। आयकर विभाग इस बार भी उस पहलू की गहराई से जांच कर रहा है।
ये भी पढ़ें-धारा 370 हटाने का विरोध करने वाले पूर्व IAS कन्नन गोपीनाथन कांग्रेस में हुए शामिल
आयकर विभाग ने कहा — “मिल रहे हैं अहम दस्तावेज”
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड मिले हैं, जो कंपनी की फर्जी अकाउंटिंग और टैक्स चोरी की पुष्टि कर सकते हैं।टीम अभी कैश, बैंक ट्रांजेक्शन और सप्लाई नेटवर्क से जुड़ी जानकारियां खंगाल रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
