जुबिली न्यूज डेस्क
राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मॉल का बैंक अकाउंट सीज कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, लगभग 27 करोड़ रुपये का टैक्स जमा न करने के कारण यह कदम उठाया गया है। यह अकाउंट लखनऊ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में बताया जा रहा है।

आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2025 के टैक्स रिकॉर्ड की जांच के दौरान कथित अनियमितताएं पाईं, जिसके बाद यह सख्त कार्रवाई की गई। इस खबर के सामने आते ही प्रशासनिक और कारोबारी हलकों में हड़कंप मच गया है।
टैक्स चोरी के आरोप, जांच के दायरे में लुलु मॉल
इनकम टैक्स विभाग को संदेह है कि लुलु मॉल द्वारा करोड़ों रुपये के टैक्स की अदायगी नहीं की गई। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है और आगे और भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
विवादों से रहा है पुराना नाता
लुलु मॉल खुलने के बाद से ही कई बार विवादों में रहा है।
-
2022 में मॉल परिसर में नमाज़ पढ़ने का मामला सामने आया था, जिस पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई थी।
-
मॉल प्रबंधन पर नौकरी में पक्षपात के आरोप भी लगाए गए थे।
-
हलाल मीट और धर्मांतरण से जुड़ी खबरों को लेकर भी मॉल चर्चा में रहा।
जुलाई 2025 की घटना से बढ़ी नाराजगी
इसी साल जुलाई में लुलु मॉल के एक कैश सुपरवाइजर की गिरफ्तारी हुई थी, जिस पर सहकर्मी महिला के साथ गंभीर अपराध के आरोप लगे थे। इस घटना के बाद मॉल की छवि को बड़ा झटका लगा और लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला।
ये भी पढ़ें-BMC Election 2025-26: कांग्रेस ने जारी की 52 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, वंचित बहुजन अघाड़ी से गठबंधन
सीएम योगी ने किया था उद्घाटन
लखनऊ का लुलु मॉल देश के सबसे बड़े मॉल्स में से एक है।
-
उद्घाटन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
-
क्षेत्रफल: 22 लाख वर्ग फुट
-
लागत: करीब 2000 करोड़ रुपये
-
विशेषता: 22 मीटर चौड़ा कॉरिडोर, लोकल से लेकर अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के शोरूम
इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई के बाद अब सबकी नजर इस पर है कि जांच में और क्या खुलासे होते हैं और लुलु मॉल प्रबंधन इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
