जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों के विधानसभा चुनाव में सियासत गर्मा गई हैं. कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोक दी है. कुंदरकी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर ने पहले तो टोपी पहनी. अब उनकी जीत के लिए मुस्लिमों को कसम खिलाई जा रही है. जिसको लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

बता दे कि मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए चुनावी मंच पर कसम खिलाकर वादा लिया जा रहा है कि वह उन्हीं को वोट करेंगे. यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुँवर बासित अली ने चुनावी प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए मंच से मुस्लिमों को खुदा की कसम दिलाई.
कसम खुदा की खाते हैं, रामवीर को जिताएंगे
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बासित अली ने लोगों से कहा- ‘न दूरी है न खाई है, ठाकुर रामवीर हमारा भाई है. अपने भाई को जिताने के लिए कसम खाई है.’ वीडियो में बासित अली कह रहे हैं- कसम खुदा की खाते हैं, रामवीर को जिताएंगे. लोग उनके पीछे यही आवाज लगाते हैं. इसके अलावा बासित अली ने कहा कि काशी और काबा को नजदीक लाने के लिए मैं भटकता फिर रहा हूं एक पुल बनाने के लिए.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
