Thursday - 11 January 2024 - 1:41 PM

इस आरोप में पूर्व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरेस्ट

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। पुलिस के मालखाने पर टेढ़ी नजर रखने वाली खुद पुलिस ही निकली। पुलिस द्वारा पकड़ा हुआ माल मालखाने में जमा किया जाता है, लेकिन वहां जब चोरी होने लगे तो भला कैसे किसी और जगह को सुरक्षित समझा जाये। ताजा मामला ऐसा सामने आया है जो चौंकाने वाला है।

यूपी के प्रतापगढ़ जिले के थाना नगर कोतवाली पुलिस ने मालखाने से गांजा गायब होने के आरोप में तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़े: ‘इस साल के आखिर तक अमेरिका को मिल जाएगी कोरोना वैक्सीन’

ये भी पढ़े: …जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर पहुंचा कोरोना

ये भी पढ़े: तो क्या सचिन को फिर गले लगायेंगे राहुल ?

ये भी पढ़े: बंद कमरे में कटरीना इस एक्टर को कर रही थी किस फिर जो हुआ…

थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र द्विवेदी के अनुसार 16 दिसंबर 2015 को तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह यादव और एसटीएफ ने संयुक्त अभियान के दौरान झारखण्ड से ट्रक में लाद कर लाया जा रहा तीन कुंतल गांजा पकड़ा था। मालखाने से यह गांजा गायब हो गया। यादव सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

न्यायालय के हस्ताक्षेप के बाद तत्कालीन हेड मोहर्रिर रहे मिर्जा मसर्रत अली की तहरीर पर 2018 में पूर्व थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह यादव व मुंशी मनफूल सिंह के विरुद्ध अमानत में ख्यानत का केस दर्ज हुआ था।

मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक सदर तनु उपाध्याय कर रही थी। बुधवार को नगर कोतवाली के पूर्व प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़े: रेखा ने कोरोना टेस्ट कराने से क्यों किया इनकार ?

ये भी पढ़े: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष एक बार फिर गिरफ्तार, जा रहे थे इस कार्यक्रम में भाग लेने

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com