जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव एक ऐसा नाम हैं, जो सत्ता में न होने के बावजूद अपनी गूंज बरकरार रखे हुए हैं। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि, लालू यादव अब सक्रिय राजनीति से दूर हैं- वजह है उनकी गिरती सेहत। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि लालू यादव की राजनीतिक विरासत का असली वारिस कौन है?
ये भी पढ़ें-मायावती की सियासी चाल से BJP और SP में बढ़ी टेंशन, कहा: “वोट हमारा, राज तुम्हारा–नहीं चलेगा”
ये भी पढ़ें-महंगी दवाओं पर लगेगा ब्रेक? सुप्रीम कोर्ट ने उठाई जेनेरिक दवाओं की आवाज”
तेजस्वी यादव को आमतौर पर इस विरासत का स्वाभाविक उत्तराधिकारी माना जाता है। उनकी राजनीतिक सूझबूझ और गंभीरता को लेकर पार्टी में भी एक आम सहमति है। लेकिन अब उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर साझा कर इस बहस को फिर से हवा दे दी है।
तेज प्रताप यादव द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर में एक ओर लालू यादव साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं-यह पुरानी तस्वीर सचिवालय के आसपास की बताई जा रही है। दूसरी ओर तेज प्रताप यादव खुद भी साइकिल चलाते हुए उसी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों तस्वीरों को एक साथ साझा कर उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि वे भी अपने पिता की राजनीतिक शैली और विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि यह पोस्ट उस वक्त आई है जब बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है। ऐसे में तेज प्रताप की यह तस्वीर महज एक पारिवारिक भाव नहीं, बल्कि एक सियासी संकेत भी मानी जा रही है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फोटो संदेश तेजस्वी बनाम तेज प्रताप की अंदरूनी लड़ाई का संकेत है या फिर यह सिर्फ पिता की यादों को साझा करने की एक कोशिश।