जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और कुवैत के बीच सैफ कप फुटबॉल चैम्पियनशिप में मंगलवार को मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा लेकिन इस मुकाबले में खेल भावना पर सवाल उठ सकता है क्योंकि भारतीय और कुवैती फुटबॉलरों के बीच अनबन देखने को मिली। ये अनबन मारपीट में भी बदल गई।
दोनों टीमों के बीच रोमांचक फुटबॉल देखने को मिला लेकिन जब मैच का नतीजा नहीं निकला रहा था तब खिलाड़ी आपस में भिड़ गए है और एक दूसरे को धक्का तक देने लगे। सोशल मीडिया उनकी लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुवैत के हमद अल कल्लाफ ने सहल समद को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद भारतीय खिलाडिय़ों ने इसका करारा जवाब देते हुए भारत के रहीम अली ने कल्लाफ को धक्का दे मारा। इसके बाद क्या था पल भर में दोनों टीमो के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए।
इसके बाद रहीम और कल्लाफ दोनों को लाल कार्ड दिखाए गए और बाहर भेज दिया गया। मामला यहीं नहीं खत्म हुआभारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमाक को भी मैच में लाल कार्ड दिया गया था।
पूरी घटना मैच के 88वें मिनट की बतायी जा रही है। प्रतियोगिता में दोनों टीमों के सात-सात अंक है लेकिन बेहतर गोल अवसत की वजह से कुवैत इस वक्त टॉप पर काबिज है।
अब सेमीफाइनल में भारत की टक्कर लेबनान से है जबकि कुवैत को बांग्लादेश या फिर मालदीव से टक्कर हो सकती है।
How hot is it in Bengaluru?
WTH is happening 🙈😂 pic.twitter.com/CMsBFesyNd— Akshata Shukla (@shukla_akshata) June 27, 2023
भारत और कुवैत पहले सेमीफाइनल में पहुंच गई लेकिन इस मुकाबले में दोनों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। दोनों तरफ से अच्छा फुटबॉल देखने को मिली और बराबरी पर मुकाबला खत्म हुआ था लेकिन मैदान पर खिलाडिय़ों के बर्ताव से हर कोई हैरान है। कई लोगों ने हैरानी जतायी है कि आखिर क्यों खिलाडिय़ों ने आपस में भिड़ गए।