जुबिली न्यूज डेस्क
जयपुर से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसको लेकर वर और वधु पक्ष के लोग हैरान हैं. शादी के बाद सुहागरात में दुल्हन ने दूल्हे को ही धमकी दे डाली. नई नवेली दुल्हन ने पति को धमकी देते हुए कहा कि अगर मेरे शरीर को टच किया तो अच्छा नहीं होगा. तुम्हारा मर्डर हो जाएगा.

ये मामला मुरलीपुरा क्षेत्र में रहने वाले दूल्हे विजय कुमार का जिसकी शादी मीना के साथ सात दिसम्बर को हुई थी. शादी के दौरान दूल्हे को दुल्हन के इरादों को जरा भी भनक नहीं लगी. दोनों ने हंसी-खुशी के साथ सात फेरे लिए. फोटो सेशन करवाया. शादी के बाद दूल्हा विजय कुमार दुल्हन को लेकर अपने घर आ गए. घर आकर दुल्हन ने ससुराल में सभी रस्में पूरी कीं. दुल्हन का असली रूप सुहागरात में सामने आया. विजय कुमार जैसे ही दुल्हन के पास पहुंचे, मीना ने अपना रौद्र रूप दिखाया. दुल्हन मीना ने धमकीभरे अंदाज में कहा कि मैं किसी और की अमानत हूं. मुझे हाथ न मत लगाएं वर्ना पछताना पड़ेगा.
जानें पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि मुरलीपुरा के रहने वाले विजय कुमार की शादी सात दिसंबर को ही मीना के साथ हुई थी. विजय हनीमून पर जाने की तैयारियां कर रहा था. 10 दिसंबर को सुहागरात से ठीक पहले मीना ने पति विजय के सामने बड़ा खुलासा कर दिया. उसने पति से साफ कहा कि वह किसी और की अमानत है. गगन नाम के युवक से प्यार करती है और सात साल से रिलेशन में है. इतना ही नहीं, लिव इन में भी रह चुकी है. दुल्हन मीना ने वह यह शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन घरवालों के दबाव में रिश्ता स्वीकार किया है. वह गगन को अभी भी प्यार करती है और उसके साथ ही रहना चाहती है.
ये भी पढ़ें-काशी विश्वनाथ धाम का फैन हुआ बॉलीवुड, बीते एक साल में जानें कौन-कौन पहुंचा…
दूल्हे ने सोफे पर बैठकर गुजारी रात
विजय ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह दुल्हन के कमरे में था, तभी गगन का फोन आया. उसने भी धमकाते हुए कि मीना को टच न करे वर्ना अंजाम बुरा होगा. इस पूरे घटनाक्रम के बाद विजय के होश उड़ गए. उसने दुल्हन से दूरी बनाना ही ठीक समझा और पूरी रात सोफे पर बैठे-बैठे निकाल दी. अगली सुबह अपने परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई. 11 दिसंबर को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें-गोरखपुर: सीएम योगी तक जाने के बाद भी नहीं मिला न्याय, फाइले घूमती रहीं…
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					