लखनऊ। खेलो इंडिया योजना के तहत खेलो इंडिया हॉकी सेंटर का संचालन लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा। इस सेंटर में अंडर-12 आयु वर्ग में बालक वर्ग में 15 व बालिका वर्ग में 15 सहित कुल 30 खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे। इन खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल 6 मई को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह 8 बजे से आयोजित किए जाएंगे।
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी के अनुसार अंडर-12 आयु वर्ग के इच्छुक बालक व बालिका खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्मतिथि हेतु सक्षम स्तर से निर्गत प्रमाणपत्र की छायाप्रति, दो फोटो, अभिभावक के सहमति पत्र के साथ उक्त तिथि में होने वाले ट्रायल में भाग ले सकते है।

उन्होंने कहा कि चयनित खिलाड़ियों की खेल निदेशालय के दिशा-निर्देश व केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ट्रेनिंग होगी और उन्हें हर साल खेल किट व खेल उपकरण मुहैया कराये जाएंगे।
बताते चले कि केंद्रीय खेल मंत्रालय व भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा खेलो इंडिया सेंटर की योजना के चलते लखनऊ जिले में हॉकी खेल के सेंटर का संचालन यूपी खेल निदेशालय के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
