- इकाना टी-20 मीडिया कप-2023 क्रिकेट प्रतियोगिता
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच राजीव आनंद (2 विकेट, नाबाद 46) के आलराउंड प्रदर्शन से अमर उजाला ने इकाना टी-20 मीडिया कप-2023 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में टाइम्स ऑफ इंडिया को एक रोमांचक फाइनल में में छह विकेट से पराजित किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में टाइम्स ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 118 रन का स्कोर बनाया। टीम से जुहैब ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाये जबकि विवेक चौहान ने 23 रन का योगदान किया।
इन दोनों को छोड़कर अन्य बल्लेबाज टिक कर खेल नहीं सके और राजीव श्रीवास्तव व अनीश ओबराय ने 12-12 रन का योगदान किया। अमर उजाला के अर्जुन साहू, राजीव आनंद और अनुराग बाजपेयी ने दो-दो विकेट चटकाये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमर उजाला ने अंतिम गेंद तक चले मुकाबले में 4 विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। हालांकि टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और अनुराग बाजपेयी सिर्फ तीन रन ही बनाकर पवैलियन लौट गए।
इसके बाद मयंक दीक्षित (29) और राजीव आनंद (नाबाद 46) रन ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन की अहम साझेदारी कर टीम को जीत की राह दिखाई। राजीव आनंद ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 55 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 46 रन की शानदार पारी खेली।

विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट राजीव आनंद (अमर उजाला), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जुहेब (टाइम्स ऑफ इंडिया) और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अनुराग बाजपेयी (अमर उजाला) चुने गए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा. नवनीत सहगल (सेवानिवृत्त आईएएस) एवं सुहास एलवाई (आईएएस अधिकारी, सचिव खेल व युवा कल्याण विभाग) ने पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर बीबीडी यूनिवर्सिटी से डा.सुधर्मा सिंह, जीडी गोयनका स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से सीजा, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय सेठी, लखनऊ पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सचिव डा. सुधा बाजपेयी, लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव आनंद किशोर पाण्डेय, उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू एसोसिएशन के सीईओ प्रवीण गर्ग, खेल प्रमोटर आलोक तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।
आज समापन समारोह के दौरान अनुभव सांस्कृतिक दल के राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी और साथी कलाकारों ने मयूर नृत्य से वृंदावन धाम के लोकरंग पेश किए। विक्रम सिंह बिष्ट, मीतू सिंह और उनके साथी कलाकारों ने खेल मैदान में पर्वतीय लोकरंगों की शानदार झलक पेश कर खूब प्रभावित किया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
