जुबिली न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय है।
इमरान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे अफगानिस्तान में मानवीय आपदा को रोकें। उन्होंने कहा कि अफगानियों का भविष्य खतरे में है।

इमरान ने यह बातें इस्लामाबाद में एक कॉफ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान पर लगी पाबंदियों के कारण वहां के लोग परेशान हैं और करीब 30 लाख अफगानियों का भविष्य अधर में है।
यह भी पढ़ें : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ : 5 साल में मंजूर हुआ 848 करोड़ और प्रचार पर खत्म हुआ 80%पैसा
यह भी पढ़ें : कानपुर में गोद में बच्चा लिए पिता पर लाठीचार्ज मामले में वरुण गांधी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : CDS बिपिन रावत को अमित शाह समेत कई नेता देने पहुंचे श्रद्धांजलि
पाक पीएम ने माना कि पाकिस्तान के लिए ये स्थित चिंतित करने वाली है, लेकिन उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि स्थिति और बदतर हो सकती थी और अफगानिस्तान में गृह युद्ध भड़क सकता था।
प्रधानमंत्री खान ने कहा, “सबसे पहले मैं ये कहना चाहता हूं कि स्थितियां और बिगड़ सकती थी। देश में गृह युद्ध का खतरा था। अगर वहां गृह युद्ध होता तो शरणार्थी वापस पाकिस्तान आ जाते। अफगान अपने आप तबाह हो गया होता, लेकिन अब अफगानिस्तान को मानवीय आपदा से बचाना है।”
इमरान ने अफगानिस्तान को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय और खासकर अमेरिका को चेतावनी दी कि वो मानवीय आपदा को रोके। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की करेंसी और बैंकिंग सिस्टम फ्रीज है और इसका आम लोगों पर असर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : हेलिकॉप्टर क्रैश पर शिवसेना सांसद ने उठाए सवाल, कहा-जब सर्वोच्च सेनापति सुरक्षित…
यह भी पढ़ें : दिल्ली सीमा पर डटे किसान आज कर सकते हैं घर वापसी
यह भी पढ़ें : सैकड़ों को नौकरी से निकालने वाले वाले भारतीय मूल के सीईओ ने मांगी माफी
यह भी पढ़ें : BJP सांसदों पर नहीं हो रहा पीएम मोदी की चेतावनी का असर
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
