Wednesday - 10 January 2024 - 6:00 AM

चीन दौरे पर इमरान खान लेकिन निशाने पर भारत

जुबिली न्यूज डेस्क

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन के चार दिवसीय दौरे पर है, लेकिन उनके निशाने पर भारत है।

शुक्रवार को इमरान खान को कई ट्वीट किए हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने कश्मीर को लेकर भारत पर निशाना साधा है। उन्होंने भारत पर कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें :  अवैध रेत खनन मामले में ED ने सीएम चन्नी के भतीजे को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी का भाजपा से क्या है कनेक्शन?

यह भी पढ़ें :   संसद में ‘बुल्ली बाई’ ऐप पर मोदी सरकार के मंत्री ने क्या कहा?

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने लिखा, ”कश्मीर में निष्पक्ष जनमत संग्रह सुनिश्चित कराना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी है। दुनिया को भारत के कश्मीर में लोगों की दुर्दशा और भारत के कठोर सैन्य कब्जे से ख़ुद को आजाद करने की उनकी इच्छा को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।”

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ”यह समय है जब दुनिया IIOJK में भारत के गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों पर ध्यान दे जिनमें मानवता के खिलाफ अपराध, युद्ध अपराध और नरसंहार के साथ-साथ जबरन जनसांख्यिकीय परिवर्तन का खतरा शामिल है। ये सभी जिनेवा कन्वेंशन का पूरी तरह उल्लंघन है।”

इमरान खान ने आगे लिखा है, ”पाकिस्तान हमारे कश्मीरी भाइयों और बहनों के साथ खड़ा है और आत्मनिर्णय के लिए उनके वैध संघर्ष को लेकर प्रतिबद्ध है। मोदी की दमन और हिंसा की फासीवादी नीतियां आईआईओजेके में कश्मीरी विरोध की भावना को कुचलने में विफल रही हैं।”

यह भी पढ़ें :  अवैध रेत खनन मामले में ED ने सीएम चन्नी के भतीजे को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी का भाजपा से क्या है कनेक्शन?

यह भी पढ़ें :   संसद में ‘बुल्ली बाई’ ऐप पर मोदी सरकार के मंत्री ने क्या कहा?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com