Saturday - 13 September 2025 - 12:51 PM

इमरान खान और बुशरा बीबी की जेल में दुर्दशा-अमानवीय व्यवहार पर UN से गुहार

जुबिली स्पेशल डेस्क

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और उनकी पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) वर्ष 2023 से जेल की सजा काट रहे हैं।

अब उनकी कानूनी टीम ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में तत्काल अपील दायर की है। इस अपील में पाकिस्तानी अधिकारियों पर जेल में दंपति के साथ अमानवीय व्यवहार और यातनाएं देने का गंभीर आरोप लगाया गया है।

PTI नेता ने किया खुलासा

PTI नेता जुल्फी बुखारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर जानकारी दी कि इमरान खान के बेटों सुलेमान और कासिम तथा बुशरा बीबी की बहन ने यह अपील UN Special Rapporteur on Torture, Dr. Alice Edwards के सामने दायर की।
इमरान खान की ओर से दो अपीलें और बुशरा बीबी की ओर से एक अपील दायर की गई है।

अमेरिका स्थित लॉ फर्म का बयान

अमेरिकी लॉ फर्म Perseus Strategies ने बयान जारी कर कहा कि याचिकाओं में पाकिस्तान सरकार पर दबाव डालने और इमरान खान व बुशरा बीबी पर हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोकने की मांग की गई है।

अपील में क्या कहा गया?

  • इमरान खान के साथ लंबे समय से आइसोलेशन सेल (एकांत कारावास) में दुर्व्यवहार हो रहा है।

  • उन्हें दूषित भोजन दिया जा रहा है और चिकित्सा सुविधा, वकील और परिवार से मिलने का अधिकार नहीं मिल रहा।

  • बुशरा बीबी को हाइड्रोक्लोरिक एसिड से दूषित खाना परोसे जाने और कीड़ों से भरे कमरे में रखने का आरोप है।

यह सब व्यवहार संयुक्त राष्ट्र यातना विरोधी संधि (CAT) और नागरिक व राजनीतिक अधिकारों पर अंतर्राष्ट्रीय वाचा (ICCPR) का उल्लंघन है।

लॉ फर्म ने कहा कि यह हिरासत न सिर्फ मनमानी (Arbitrary Detention) है बल्कि पूरी तरह से राजनीतिक प्रतिशोध और अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।
इमरान खान की टीम के अनुसार, उन्हें जिस कोठरी में रखा गया है वहाँ

  • प्राकृतिक रोशनी नहीं है

  • शौचालय खुला है

  • नींद की कमी, बिजली कटौती, तेज गर्मी, भोजन और पानी की भारी कमी जैसी समस्याएँ हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com