Saturday - 27 December 2025 - 12:04 PM

दिल्ली में CWC की अहम बैठक, खरगे-सोनिया-राहुल मौजूद

जुबिली स्पेशल डेस्क 

दिल्ली में आज शनिवार (27 दिसंबर) को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी बैठक में मौजूद हैं।

बैठक में पहुंचे वरिष्ठ नेता

CWC की बैठक में शामिल होने कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। इनमें दिग्विजय सिंह, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया प्रमुख रूप से शामिल हैं।

इसके अलावा बैठक में उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, तेलंगाना की प्रभारी मीनाक्षी नटराजन, राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश और हरियाणा के प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद भी शिरकत कर रहे हैं।

बिहार चुनाव के बाद पहली CWC बैठक

यह बैठक इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद यह कांग्रेस वर्किंग कमेटी की पहली बैठक है। इसके साथ ही देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर मंथन किया जा रहा है।

बैठक में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों—असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी—को लेकर पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटियों (PCC) के अध्यक्ष भी बैठक में शामिल हुए हैं।

सरकार के खिलाफ कांग्रेस का एक्शन प्लान

CWC की इस अहम बैठक में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के एक्शन प्लान पर चर्चा की जा रही है। खास तौर पर मनरेगा की जगह लाए गए नए कानून “विकासशील भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)” यानी VB-GRAMJ Act को लेकर पार्टी की रणनीति तय की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, इस मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से राष्ट्रव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा सकती है। साथ ही देश से जुड़े अन्य अहम राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर भी गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com