जुबिली न्यूज डेस्क
1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट 2026 के साथ ही देशभर में कई ऐसे बदलाव लागू होंगे, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब और रोजमर्रा की जरूरतों पर पड़ेगा। गैस सिलेंडर, ईंधन, बैंकिंग, FASTag और तंबाकू उत्पादों से जुड़े नियमों में बदलाव की संभावना है।

1. LPG और ईंधन की कीमतों में बदलाव संभव
तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम तय करती हैं।
-
14 किलो घरेलू गैस की कीमत में संशोधन हो सकता है
-
कमर्शियल सिलेंडर भी महंगा या सस्ता हो सकता है
-
ATF (एयर टर्बाइन फ्यूल) के दाम बदलने से हवाई टिकटों की कीमतों पर असर पड़ेगा
2. सिगरेट और पान मसाला हो सकते हैं महंगे
सरकार तंबाकू उत्पादों पर GST क्षतिपूर्ति उपकर की जगह नया उत्पाद शुल्क और हेल्थ सेस लागू कर सकती है।
इसके चलते सिगरेट, पान मसाला और अन्य तंबाकू उत्पादों की कीमतों में तेज बढ़ोतरी की आशंका है।
3. FASTag के नियम होंगे सख्त
NHAI की ओर से कार और वैन चालकों के लिए FASTag KYC नियमों में बदलाव किया जा रहा है।
-
KYC अपडेट न होने पर FASTag ब्लॉक हो सकता है
-
टोल भुगतान को ज्यादा पारदर्शी और आसान बनाने पर जोर
4. CNG और PNG के दाम बदल सकते हैं
दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में CNG और PNG की कीमतों में संशोधन की संभावना है।
इसका असर
-
पब्लिक ट्रांसपोर्ट
-
ऑटो, टैक्सी
-
घरेलू रसोई खर्च
पर सीधे पड़ेगा।
5. फरवरी में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक
फरवरी महीने में
-
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
-
साप्ताहिक अवकाश
को मिलाकर कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे अपने जरूरी बैंकिंग काम पहले ही निपटा लें।
ये भी पढ़ें-एपस्टीन फाइल्स में विवाद: बिल गेट्स पर गुप्त रोग और रशियन महिलाओं से संबंध का दावा
टैक्स स्लैब में भी हो सकता है बदलाव
आम बजट 2026 में इनकम टैक्स स्लैब और छूट को लेकर भी बड़े ऐलान की उम्मीद है, जिससे नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को राहत मिल सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
